शेखपुरा में रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, दिवाली से पहले दो घरों के चिराग बुझे
शेखपुरा में रफ्तार का कहर देखा गया जहां तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को रौंद दिया.जिससे बाइक पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.घटना एनएच 333 ए के शेखपुरा जिले के हथियावा ओपी थानां क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास का है.
हथियावा ओपी थानां क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास तेज हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए. मृतक की पहचान हथियावा ओपी के थानां क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी के अशोक चौधरी का 17 वर्षीय पुत्र देव राज कुमार,और उदय चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र पहलाद कुमार के रूप में की गई.
बताया जाता है कि दोनों युवक धनतेरस के अवसर पर बाइक की खरीद की थी और पूजा कर कर घर लौट रहा था. इसी बीच हादसे का शिकार हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय हथियावा ओपी की पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. रफ्तार के कहर के कारण दिवाली के पहले हीं दो घरों के दीपक बुझ गए हैं.