स्पाइस जेट ने दरभंगा से अयोध्या के लिए भरी पहली उड़ान, यात्रियों में श्रीराम के दर्शन को लेकर काफी उत्साह

स्पाइस जेट ने दरभंगा से अयोध्या के लिए भरी पहली उड़ान, यात्रियों में श्रीराम के दर्शन को लेकर काफी उत्साह

DARBHANGA : - अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले दरभंगा से स्पाईस जेट की तरफ से घोषणा की गई थी कि एक फरवरी से मां जानकी सीता की जन्मस्थली मिथिला के दरभंगा से सीधे राम की अवध की नगरी अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी। जिसका सीधा लाभ मिथिला व आसपास के जिले के लोग ले सकते है। वही घोषणा के बाद से ही मिथिला के लोगो के बीच खुशी की लहर थी। वही दरभंगा एयरपोर्ट से आज स्पाईस जेट ने दरभंगा से अयोध्या के लिए पहली उड़ान भरा। उड़ान से पहले लोगो में काफी खुशी देखी गई। इस पहली यात्रा की शुरुआत यात्री ने पूजा-पाठ कर किया। 

वही दरभंगा से अयोध्या के लिए पहली हवाई यात्रा कर रहे देवेन्द्र झा ने कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मां जानकी सीता मैया की धरती दरभंगा से प्रभु श्री राम की धरती अयोध्या रामलला का दर्शन करने के लिए पहला जहाज आज अयोध्या एयरपोर्ट पर आया है। साथ ही हमलोग को ये सौभाग्य मिला है की पहले फ्लाइट में हमलोग अपने माता पिता और पूरे परिवार के साथ आए है। इस पुण्य काम को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हमलोग हृदय से धन्यवाद देते है कि उनके कारण आज यह सेवा दरभंगा से शुरू हुआ है।

बताते चलें कि स्पाइस जेट विमानन कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि एक फरवरी से दरभंगा से अयोध्या के लिए सीधा विमान सेवा शुरू करने जा रही है। इस विमान में 90 सीट होगी। दरभंगा से अयोध्या के बीच की दूरी लगभग एक घंटे में तय करेगा। एसजी 3422 अयोध्या दरभंगा सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर अयोध्या से उड़ान भरेगी और दिन 10 बजकर 50 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेगी। वहीं एसजी दरभंगा 3223 दरभंगा अयोध्या फ्लाइट दरभंगा से दिन 11 बजकर 20 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12 बजकर 30 बजे अयोध्या पहुंचेगी।

REPORTED - VARUN THAKUR


Editor's Picks