अगलगी की घटना में अपना घर खोनेवाले पीड़ितों से मिले भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, कहा - सबको मिलेगा पीएम आवास का लाभ
BODH GAYA : नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि सह भाजपा के महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विजय कुमार मांझी आज रतिबिघा पहुंचे , जहां उन्होंने सबसे पहले अगलगी की घटना का जायजा लिया और पीड़ितों से मुलाकात की, वहीं विजय मांझी को देख आस पास के लोगों की हुजूम जुट गया और ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या को बताया।
इस दौरान विजय कुमार मांझी ने पीड़ितों को धैर्य रखने की बात कही साथ ही मदद करते हुए कहा आपलोग को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण कराई जाएगी। उन्होंने जमीन की कागजात और आधार कार्ड संबंधित वार्ड पार्षद को जमा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिनके जिनके घर में आग लगी थी उन लोगों को तत्काल दो-दो हजार रुपए की सहायता राशि के रूप में दिया गया है।
गौरतलब है कि बीती रात रतिबिघा स्थित लुटन बीघा में तीन घर में आग लग गई थी, जिसमे सिकंदर मांझी पिता बैगुन मांझी, गणौरी मांझी पिता दुखी मांझी और कपिल पासवान पिता अरुण पासवान के घर में आग लग गई थी जिसमे अनाज जरूरी कागजात नकदी रुपए सहित सारी वस्तु जलकर राख हो गई।
वहीं अगलगी की पीड़ितो से विजय कुमार मांझी ने मिलकर एक महीने का राशन और दो दो हजार रुपए तत्काल में सहायता पहुंचाया। इस मौके पर चंदन कुमार भी मौजूद रहे।
गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट