सौतेले देवर ने भाभी को किया घर से बेदखल, न्याय के लिए एक साल से थाने के चक्कर लगाने के बाद पहुंची एसएसपी कार्यालय
BHAGALPUR : भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां डिफेंस में कार्यरत फौजी शैलेश कुमार की पत्नी अलका राज को उसके अपने घर से ही सौतेले देवर ने उसे बेदखल कर दिया है।
महिला ने बताया कि तकरीबन 1 साल से वह थाने के चक्कर काट रही थी जब न्याय नहीं मिला तो वह अपनी गुहार लगाने वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंची तब जाकर उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द इस पर संज्ञान लिया जाएगा।
अब देखने वाली बात यह होगी कि जिसका पति देशवासियों की सेवा के लिए दुश्मनों से लड़ने के लिए बॉर्डर पर तैनात है वही उसकी पत्नी दरबदर की ठोकर खा रही है कब तक उसे भागलपुर पुलिस प्रशासन न्याय दिला पाती है ?
Editor's Picks