BREAKING -बस की टक्कर से छात्र की मौत,भड़के ग्रामीणों ने बस में लगाई आग
बिहार शरीफ- शनिवार की सुबह अनियंत्रित बस ने स्कूली छात्रा को रौंद दिया, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गयी. दीपनगर थाना इलाके के राजगीर बिहारशरीफ मार्ग के बाजार के पास बस की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी . बस धू धू कर जलकर खाक हो गई.
सड़क हादसा के बाद गुस्साए लोगों ने घटना को अंजाम देने वाली बस को आग के हवाले कर दिया. कुछ ही समय मे बस धू-धू कर जल गई. इसके बाद लोगों ने जाम लगा दिया.
दुर्घटना से आक्रोशित लोगों का आरोप है कि दीपनगर थाना इलाके के राजगीर बिहारशरीफ मार्ग में चलने वाली वाहनों की रफ्तार बेलगाम होती है. कई बार बस चालकों की गलती से आम लोगों को जान चली जाती है लेकिन वाहनों के रफ्तार पर लगाम के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
बिहार शरीफ से राज की रिपोर्ट
Editor's Picks