अभी-अभी : सासाराम में कुख्यात अपराधी सुजीत कुमार की गोली मारकर हत्या

 SASARAM : अभी अभी खबर आ रही है सासाराम से. जहाँ अपराधियों ने कुख्यात अपराधी सुजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है. आशंका जताई जा रही है की उसकी हत्या गैगवार में हुई है. बताते चले की कुख्यात सुजीत कुमार सासाराम के एक पत्रकार की हत्या में शामिल था.हालाँकि अभी तक उसकी पहचान नहीं की गयी है. लेकिन पुलिस को लोगों से बताया की वह सुजीत कुमार ही है.  

11 नवंबर 2016 को सासाराम के पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह की हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में सुजीत कुमार वांछित था. पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. आज सुजीत कुमार की हत्या मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब के पास कर दी गयी.  

बताते चले की सुजीत कुमार औरंगाबाद जिले का रहनेवाला था. लेकिन पिछले कई दिनों से वह रोहतास में रह रहा था. कई आपराधिक घटनाओं में वह शामिल था. कई आपराधिक गुटों से उसकी अदावत चल रही थी. हालाँकि पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी. मामले की छानबीन कर रही है. 

सासाराम से राज की रिपोर्ट