पूर्णिया रेंज के आईजी बनने के बाद कटिहार पहुंचे शिवदीप लांडे ने दी चेतावनी, कहा अपराधियों के लिए खुद हम एक मैसेज हैं...
KATIHAR : सुपर कॉप के नाम से मशहूर शिवदीप लांडे ने पूर्णिया रेंज के आईजी के रूप में पदभार संभाल लिया है। इसके बाद शिवदीप लांडे एक्शन मोड में हैं। पूर्णिया प्रमंडल मे आईजी के रूप में ज्वाइन करने के बाद सबसे पहले कटिहार पहुंचे पूर्णिया के आई.जी शिवदीप लांडे ने यह बात साफ़ कर दिया है की सीमांचल के पुलिस किस तरह से काम करेगी।
लांडे ने स्पष्ट रूप से कहा की अपराधियों के लिए खुद हम एक मैसेज है। दरअसल हाल के दिनों में सीमांचल में स्मैक जैसा सूखा नशा तेजी से युवाओं को अपने जद में लेते हुए बर्बाद कर रहा है। युवाओं के लिए आइकॉन माने जाने वाले पूर्णिया आईजी इस पर युवाओं के परिजन और समाज के लोगों से स्मैक पर रोक लगाने के लिए सहयोग का अपील किया।
उन्होंने कहा कि कटिहार, पूर्णिया किशनगंज ओर अररिया एसपी के साथ बैठक कर इस पर स्पेशल अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने पुलिस कर्मियों से आम जनता के हितों में काम करने का निर्देश दिया है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट