सुपर कॉप शिवदीप लांडे ने पूर्णिया रेंज के आईजी का ग्रहण किया पदभार, जवानों ने दी गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी

सुपर कॉप शिवदीप लांडे ने पूर्णिया रेंज के आईजी का ग्रहण किया पदभार, जवानों ने दी गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी

PURNEA : पूर्णिया में प्रक्षेत्र के नए आईजी शिवदीप लांडे ने आज प्रभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर निवर्तमान डीआईजी विकास कुमार ने उन्हें अपना प्रभार बतौर आईजी दिया। इस दौरान पूर्णिया पहुंचने पर शिवदीप लांडे का भव्य स्वागत किया गया एवं गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी दी गयी।  

मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए शिवदीप लांडे ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सभी जिलों के एसपी के साथ कोऑर्डिनेशन बनाकर चलने, अपराध को नियंत्रित करने और इंटरस्टेड अपराध में कोऑर्डिनेशन करने की होगी। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधी दोनों के तरीके बदल गए हैं। इस पर अध्ययन करने की जरूरत है।

शिवदीप लांडे ने कहा की आज युवा पीढ़ी स्मैक के नशे में अपराध करती है। उन्हें अपराध का मकसद पता नहीं होता। बता दें की बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक मुजफ्फरपुर क्षेत्र के आईजी के पद पर तैनात शिवदीप वामनराव लांडे का ट्रांसफर किया गया है। उन्हें पूर्णिया का आईजी बनाकर भेजा गया है। लांडे के पास छपरा के डीआईजी का जिम्मा भी था, जहां डीआईजी के रूप में 2010 बैच के आईपीएस निलेश कुमार की तैनाती की गई है। 

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट

Editor's Picks