पटना के डूबने के बाद एक बार फिर से बोले सुशील मोदी, समस्याओं का समाधान भी हम ही लोग करेंगे

PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना में बीते दिनों हुए भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में हुए जलजमाव की समस्या पर ट्वीट कर कहा है कि हम चुनौती को अवसर में बदलेंगे। समस्याओं का समाधान भी हम ही लोग करेंगे।

सुशील मोदी ने कहा कि काम करने वालों से ही लोग अपेक्षा करते हैं। कठिन दौर से बिहार को निकाला है। इस दौर से भी पटना को निकालेंगे।

बता दें कि पटना के कई इलाके इस बार हुई जोरदार बारिश में डूब गए थे। राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, बाजार समिति, बहादुरपुर समेत कई इलाके कई दिनों तक बारिश के पानी में डूबे रहे। हजारों लोग अपने घर में जल कैदी बनकर रह गए थे। खुद डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी पानी में तीन दिनों तक फंसे रहे बाद में उनको रेस्क्यू किया गया था। अभी भी पटना के कई इलाकों में जलजमाव है।