कास्टिंग काउच विवाद पर झलका स्वरा का दर्द, शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

स्वरा भास्कर अपने बयान के कारण अक्सर विवादों में रहीं है, कई बार तो ट्रोल भी हुई है. कभी अपने स्टेटमेंट्स के कारण तो कभी मूवी में अपने सीन्स के कारण विवादों में रही. वीरे दी वेडिंग में एक सीन को लेकर उन्हें काफी आलोचनाएं मिली थी. अब स्वरा ने कास्टिंग काउच पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. इसके पहले भी उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था.
इसपर स्वरा ने कहा, 'जब मैं उस आदमी से मिली तो उसने मेरे कान पर किस करने की कोशिश की और कहा 'आई लव यू बेबी' और इसके बाद मैंने उसे दूर झटक दिया.' स्वरा ने कहा, 'इस घटना के बाद मुझे लगा कि ऐसा भी कुछ होता है. यह सब कास्टिंग काउच का ही हिस्सा है ना?'
इसके पहले एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत में स्वरा ने अपना एक और एक्सपीरियंस शेयर किया था जिसमे उनका दर्द साफ दिख रहा था. 'वह पूरे दिन मेरा पीछा करता रहा और रातभर उसने मुझे कॉल किया. मुझसे कहा गया कि सीन के बारे में डिसकस करने के लिए मैं उसके होटल रूम में जाऊं और वहां वह मुझे शराब पीता हुआ मिला. वह मुझसे प्यार और सेक्स के बारे में पूरे हफ्ते बात करता रहा और एक रात वह शराब पीकर मेरे रूम में आ गया और मुझे गले लगने के लिए कहने लगा.'
स्वरा ने कहा, 'यह सारी घटनाएं बहुत डरावनी थीं. स्वरा बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस है जो हमेशा सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज़ उठाते आई है.