तेजप्रताप यादव ने पीएम पर कसा तंज, कहा तिरंगा हमेशा किले की प्राचीर से नहीं फहराया जाता

PATNA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही शेष बचे है. इसके मद्देनजर नेताओं का एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. आज स्वतंत्रता के 74 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है.
इसके बहाने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. एक फोटो शेयर करते हुए तेजप्रताप ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है की तिरंगा हमेशा किसी किले की प्राचीर से नहीं फहराया जाता है.
उन्होंने कहा की कई दफा कमर तक और गले तक बाढ़ के पानी में भी घुस कर फहराया जाता है.
यह तस्वीर बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल प्रखण्ड के बिरौल पंचायत के लांक फैरदा टोल के आंगनवाड़ी केंद्र की हैं. झन्डा फहराने वाली आँगनबाड़ी सेविका हैं. सलाम.