BIHAR NEWS: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को फिर रगड़ा, जदयू नेताओं के अपराध को किया उजागर, क्यों हैं बाहुबली अनंत सिंह और शराब माफिया पर मेहरबान

BIHAR NEWS:  तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को फिर रगड़ा, जदयू नेताओं के अपराध को किया उजागर, क्यों हैं बाहुबली अनंत सिंह और शराब माफिया पर मेहरबान

PATNA: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव आए दिन बिहार सरकार पर हमला बोल रहे है। तेजस्वी बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर ना सिर्फ सवाल पूछ रहे हैं। बल्कि ये भी कह रहे हैं कि सीएम नीतीश का इकबाल खत्म हो चुका है। तेजस्वी बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर आए दिन क्राइम बुलेटिन भी जारी करते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश और उनकी पार्टी पर हमला बोला है। 

दरअसल, बीते दिन सीएम नीतीश के गृह जिला नालंदा से जदयू प्रखंड अध्यक्ष सहित 14 लोग तो जुआ खेलते पकड़ा गया साथ ही उन लोगों के पास से पुलिस ने शराब भी जब्त की। वहीं दूसरी ओर छपरा में जदयू जिला महासचिव की मिनी गन फैक्ट्री चलाने की खबर सामने आई। जदयू ने नालंदा के प्रखंड अध्यक्ष पर तो त्वरित कार्रवाई कर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया लेकिन छपरा के जदयू महासचिव की मिनी गन फैक्ट्री को लेकर पार्टी ने कहा कि अभी जानकारी नहीं मिली है, जांच कर पार्टी से निष्कासित किया जाएगा। 

वहीं अब इन दोनों मामलों को लेकर तेजस्वी यादव ने जदयू पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने ट्विटर पर ट्वीट कर सीएम नीतीश की पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ तेजस्वी यादव ने कुछ घटनाओं को जिक्र कर सीएम नीतीश ने पूछा कि सीएम अपराधियों से मिलते हैं अपराधी उनके घर आते हैं तो क्या ये सत्ता प्राायोजित, सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराध नहीं है? 

तेजस्वी ने ट्विट कर कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के नेता अवैध पिस्तौल और बंदूक़ बनाने की फ़ैक्ट्री चलाते है फिर उन अवैध हथियारों को सरकारी अपराधियों को बेचते है। 𝐂𝐌 की पार्टी के नेता शराबबंदी के बावजूद तस्करी से अपने घरों में शराब का भंडारण कर फिर पुलिस की मिलीभगत से उसे बेचते है। कई पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके अपराधी एवं कई अन्य जघन्य मामलों में वांछित अपराधी चंद दिन पूर्व 𝐂𝐌 आवास में 𝐂𝐌 से घंटों मिलकर आए है।

उन्होंने आगे कहा कि, इससे पूर्व शराब माफिया भी मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिले थे। जिस कथित अपराधी को पुलिस ने घर में 𝐀𝐊-𝟒𝟕 रखवाने के जुर्म में गिरफ़्तार किया था, 𝟑-𝟒 दिन पूर्व उसी से मिलने 𝐂𝐌 उसके घर गए थे। तेजस्वी ने पूछा कि, मुख्यमंत्री जी बताए कि क्या यह सत्ता प्रायोजित, सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराध नहीं है?

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks