गया में उमस भरी गर्मी में शिक्षक ने छात्रों को कराया उठक बैठक, कई बच्चे हुए बीमार, स्कूल जाकर अभिभावकों ने जमकर काटा बवाल

गया में उमस भरी गर्मी में शिक्षक ने छात्रों को कराया उठक बैठक, कई बच्चे हुए बीमार, स्कूल जाकर अभिभावकों ने जमकर काटा बवाल

GAYA : बिहार के गया जिले के गुरारू ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में शिक्षक ने छात्रों को उठक बैठक कराया। जिससे कई बच्चे बीमार हो गए। इस घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों ने मंगलवार को जमकर बवाल काटा है। परिजनों के हंगामे से स्कूल में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

जानकारी देते हुए ग्राम डुमरा निवासी विकास यादव सहित गुरारू के कई लोगों ने बताया कि सोमवार को अपने बच्चों को गुरारू स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजे थे। वहां के शिक्षक ने कई बच्चे को उमस भरी गर्मी में दर्जनों बार उठक बैठक कराया। बच्चे जब घर आए तो सर दर्द, बुखार तथा पैर दर्द की शिकायत किए। 

उसके बाद पूछे जाने पर बताया गया कि स्कूल में उठक बैठक कराया गया है जिससे तबियत बिगड़ी है। उक्त आरोप स्कूल के इंचार्ज पूजा कुमारी पर लगाया गया है। वहीं, बच्चों के साथ मारपीट की बात भी कही गई है। घायल हुए बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज हुआ है। 

घटना के बाद अभिभावकों में आक्रोश है और स्कूल पहुंचकर जमकर बवाल काटा है और इंजार्ज पर कार्रवाई की मांग किया गया है। बता दें कि उक्त स्कूल के डायरेक्टर संतोष कुमार चौहान, प्रिंसिपल राकेश कुमार सिंह, इंचार्ज पूजा कुमारी हैं।

गया से मनोज की रिपोर्ट  

Editor's Picks