BIHAR NEWS : प्रधानाध्यापकों की लापरवाही से शिक्षकों के वेतन में हो रहा विलम्ब, डीईओ ने कहा होगी कार्रवाई

SARAN : लगातार अनुपस्थिति विवरणी के विलंब के कारण शिक्षकों के वेतन मिलने में हो रही देरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। राज्य के अधिकारी भी लगातार जिले के अधिकारियों को इसे लेकर फटकार लगा रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी हेड मास्टर को हर हाल में 25 अक्टूबर के पहले अनुपस्थिति विवरणी जमा कर देने को कहा है। 

इस संबंध में उन्होंने डीपीओ स्थापना को सख्त आदेश दिया है और लापरवाही बरतने वाले हेड मास्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। 

मालूम हो कि इसे लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह सचिव संजय कुमार राय ने जिले के आला अधिकारियों को ज्ञापन देकर शिकायत की थी कि हर माह में वेतन विलम्ब से मिल रहा है। अन्य संगठनों ने भी इसे लेकर शिकायत की थी।

छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट