श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने दिया 214 रन का लक्ष्य, कप्तान सूर्या ने लगाया अर्द्धशतक, पंत, यशस्वी, गिल ने भी खेली शानदार पारी
DESK : कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार शुरूआत की है। आज खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सात विकेट खोकर 213 रन बनाए। जिसमें कप्तान सूर्या कुमार यादव ने शानदार 58 रन बनाए। वहीं पंत ने 49 रनों का योगदान दिया। मैच में ओपनिंग करने उतरे उप कप्तान शुभमन गिल ने 34 रन बनाए, जबकि जायसवाल रन बनाकर वापस लौटे। श्रीलंका की तरफ से पाथिराना ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार शुरूआत की। गिल-जायसवाल की जोड़ी ने श्रीलंकाई गेंदबाजी की बखिया उघेड़ते हुए पावर प्ले में तेज शुरूआत दी। दोनों ने छह ओवर में 74 रन जोड़ दिए। हालांकि छठे ओवर की अंतिम गेंद पर गिल 34 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं सातवें ओवर की पहली गेंद पर जायसवाल ने अपना विकेट गंवा दिया। जिसके बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। हालांकि कप्तान सूर्या का इरादा कुछ और था। उन्होंने टीम इंडिया पर दबाव नहीं आने दिया और तेजी के साथ रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 26 गेंद में 58 रन बना दिए। वहीं धीमी शुरूआत के बाद पंत ने अंतिम ओवर में रंग जमाया और 33 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
वहीं श्रीलंका की तरफ से सिर्फ पाथिराना ही अपनी गेंदबाजी के प्रभावित कर पाए। उन्होंने चार ओवरों मे चालीस रन देकर 4 विकेट लिए। जिसमें कप्तान सूर्या, पंत, हार्दिक और पराग के विकेट शामिल थे। जबकि मधुशंका, फर्नांडो और हसरंगा ने एक विकेट लिए।