श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी टीम इंडिया, कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्य कुमार यादव पर होगी सभी की निगाहें
DESK : श्रीलंका के खिलाफ आज पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। मैच में शिवम दुबे, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और खलील अहमद अंतिम 11 में जगह नहीं दी गई है। ओपनिंग जोड़ी के तौर पर उपकप्तान शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल पर जिम्मेदारी संभालेंगे वहीं कोच के रूप में गौतम गंभीर और टी-20 के नए कप्तान सूर्य कुमार यादव पर सभी की निगाहें होगी।
बता दें कि श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। टी20 सीरीज के सभी मैच पल्लेकेल में होंगे. दोनों ही टीमों की कमान इस बार नए हाथों में है. भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं, जबकि श्रीलंका की टी20 टीम की कमान चरिथ असलंका संभाल रहे हैं. वहीं, इस सीरीज से भारत के लिए गौतम गंभीर के कोचिंग युग का आगाज होने जा रहा है.
Editor's Picks