घर से बुलाकर किशोर की पीट-पीटकर हत्या, ईंट भट्ठा पर मिली लाश, परिवार में कोहराम

घर से बुलाकर किशोर की पीट-पीटकर हत्या, ईंट भट्ठा पर मिली लाश, परिवार में कोहराम

नालंदा - जिला में फोन से पहले किशोर का बुलाया गया और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. बिंद थाना इलाके के नौरंगा गांव में फोन से बुलाकर एक 16 वर्षीय बालक की पीट पीट कर हत्या के बाद अपराधियों ने शव को ईंट भट्टा के पास फेंक दिया . शुक्रवार की सुबह लाश मिलने से परिवार में कोहराम मच गया .मृतक राजेश केवट का 16 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है . 

मृतक के चाचा गुरुचरण केवट ने बताया कि गुरुवार की शाम 7 बजे फोन कर घर से बुलाया गया.  काफी देर बीत जाने के बाद जब घर नहीं लौटा तो फोन करने पर उसका मोबाइल बंद बताने लगा . उसके बाद देर रात खोजबीन कर परिवारवाले घर लौट आए.  सुबह शौच करने जा रहे लोगों की नजर लाश पर पड़ी तो पूरे गांव में हल्ला मच गया.  परिवार वाले वहां पहुंचे तो शव की पहचान की . 

बिंद थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया गया है .  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा . हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

रिपोर्ट- राज पाण्डेय


Editor's Picks