तेजस्वी और ललन बनाएंगे BJP को हराने की रणनीति, I.N.D.I.A. की समन्वय समिति में शामिल, 13 नेताओं को मिली जगह

पटना/ मुम्बई.  विपक्षी दलों  के गठबंधन इंडिया की मुंबई बैठक में अहम फैसला लेते हुए शुक्रवार को समन्वय समिति का गठन किया गया. इसमें 13 नेताओं को शमिल किया गया है. खास बात रही कि इसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और राजद नेता तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शामिल किया गया है. 

13 सदस्यीय समन्वय समिति में केसी वेणुगोपाल कांग्रेस से, शरद पवार एनसीपी से, एमके स्टालिन डीएमके से, अभिषेक बनर्जी टीएमसी से, संजय राऊत को शिवसेनासे, तेजस्वी यादव राजद से, ललन सिंह जदयू से, राघव चड्डा आप से, हेमंत सोरेन, झामुमो से, जाधव अली खान एसपी से, डी राजा सीपीआई से उमर अब्दुल्ला, एन.सी और महबूबा मुफ्ती, पीडीपी से शमिल की गई हैं.