पूर्णिया में नाम लिए बगैर पप्पू यादव पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा - उनका ऐसा वीडियो है, जो दिखा दिया तो लोग शर्मसार हो जाएंगे

पूर्णिया में नाम लिए बगैर पप्पू यादव पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा - उनका ऐसा वीडियो है, जो दिखा दिया तो लोग शर्मसार हो जाएंगे

PURNIA : बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट हॉट सीट बन चुका है। जहां महागठबंधन और एनडीए के साथ निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव भी मैदान में हैं। जिनकी स्थिति यहां मजबूत मानी जा रही है। ऐसे में यहां राजद प्रत्याशी बीमा भारती के लिए खुद तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाल रखा है। आज पूर्णिया में जनसभा के दौरान एनडीए प्रत्याशी से ज्यादा निर्दलीय पप्पू यादव पर तेजस्वी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बीजेपी का एजेंट ओर बी टीम बनाकर काम कर रहे हैं

पूर्णिा के जानकी नगर में सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव का नाम लिए बगैर तेजस्वी ने कहा कि वह दिन रात मेरे पिता को गाली देने का काम करते हैं जबकि हम सभी ने कभी भी उसे अपमानित नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसा ऐसा वीडियो है जिसे दिखा दिया जाए तो लोग शर्मसार हो जाएंगे । उन्होंने कहा कैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

संविधान खत्म करने की साजिश

तेजस्वी ने इस दौरान एक बार फिर भाजपा पर संविधान खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग संविधान खत्म कर गरीबों और पिछड़ों से उनका अधिकार खत्म करना चाहते हैं। वह अधिकार जो बाबा साहेब ने उन्हें दिया है। इसलिए संविधान को बचाने के लिए उन्हें हटाना जरुरी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार के चार लोकसभा क्षेत्र में चुनाव हो रहा हैं जहां राजद के उम्मीदवार जीत रहे हैं वहीं भाजपा की हवा टाइट हो गई है । तेजस्वी ने इस दौरान पूर्णिया की जनता से राजद प्रत्याशी बीमा भारती को वोट देने की अपील की।


Editor's Picks