तेजस्वी ने कहा, जद यू के कई विधायक सम्पर्क में, राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश

PATNA : राजद नेता तेजस्वी यादव अपने समर्थक विधायकों के साथ शुक्रवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिले। उन्होंने 111 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा । इसमें राजद, कांग्रेस, हम, भाकपा माले के विधायक शामिल हैं। तेजस्वी यादव ने बहुमत का दावा किया और राज्यपाल से सरकार बनाने के लिए निमंत्रण देने का अनुरोध किया। तेजस्वी ने कहा कि राज्यपाल के फैसले का इंतजार है।
राज्यपाल
महोदय ने हमारी बात गंभीरता से सुनी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पर विचार
करेंगे। हम उनके निर्णय की प्रतीक्षा में हैं। अगर सरकार बनाने का निमंत्रण नहीं
मिलता है तो हम आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे। तेजस्वी के साथ करीब 60 विधायक थे ।
राजभवन से बाहर मिकलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि जुलाई 2017 में राजद के साथ नाइंसाफी हुई थी। जब नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हुए तो उस समय राजद सबसे बड़ा दल था। अगर कर्नाटक का मामला सामने रखा जाए तो राजद को सरकार बनाने का न्योता मिलना चाहिए था। लेकिन नीतीश कुमार चोर दरवाजे से सीएम बन गये। भाजपा को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला था लेकिन नीतीश कुमार के साथ मिल कर वह सत्ता में आ गयी।
सिंगल लारजेस्ट पार्टी राजद को मौका नहीं दिया गया। हम राज्यपाल
से मिले भी थे। इस समय तत्कालीन राज्यपाल ने हमारे साथ नाइंसाफी की और नीतीश कुमार
को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।
तेजस्वी के साथ तेज प्रताप यादव, कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी समेत
कई नेता भी थे। इसके बाद तेस्वी यादव गर्दनीबाग चले गये जहां राजद के नेता धरना पर
बैठे थे। कर्नाटक में येदियुरप्पा को सीएम पद की शपथ दिलाये जाने के विरोध में आज
राजद का राज्यव्यापी धरना है।