सीतामढ़ी में करंट लगने से मंदिर के पुजारी की हुई मौत, एसडीओ ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

SITAMARHI : जिले के मेहसौल ओपी अंतर्गत बउआ हनुमान मंदिर में बिजली का करंट लगने से मंदिर के पुजारी का मौत हो गई है। बता दे की जिले के सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के कोठिया राय गांव निवासी कृष्ण मोहन झा जंक्शन के समीप बउवा हनुमान मंदिर में लगभग 9 माह से पुजारी के रूप ने कार्य कर रहे थे। जिससे उनकी जीविका मंदिर के माध्यम से ही चलती थी।
बिजली विभाग की लापरवाही एवं बारिश में पूजा के दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई है। इस घटना के बाद मौके पर सदर एसडीओ राकेश कुमार ने पहुँचकर मामले की जानकारी ली।
उन्होंने तत्काल बीडीओ को कबीर अंत्येष्टि के तहत राशि उपलब्ध कराने की बात कही। वही उचित मुआवजा देने की बात कही। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट