भूमि विवाद में लाठी-डंडा से पीट-पीटकर हत्या, मधेपुरा में हुई खूनी रंजिश से बढ़ा तनाव
मधेपुरा. भूमि विवाद में बिहार में मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि कठौतिया गांव में विजय सिंह का सुरेंद्र पाल तथा सिकेंद्र पाल से भूमि विवाद चल रहा था।
भूमि विवाद को लेकर दो दिन पूर्व सुरेंद्र पाल और सिकेंद्र पाल समेत अन्य कई लोगों ने मिलकर विजय सिंह को लाठी-डंडा एवं रड से पीटकर घायल कर दिया था। गंभीर स्थिति में विजय सिंह को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति देख उसे जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
Editor's Picks