सिवान में संदिग्ध स्थिति में मिला युवती का शव, एक दिन पहले निकली थी घर से, फिर नहीं लौटी वापस

सिवान में संदिग्ध स्थिति में मिला युवती का शव, एक दिन पहले निकली थी घर से, फिर नहीं लौटी वापस

SIWAN : सिवान जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां संदिग्ध स्थिति में एक युवती का शव बरामद किया गया। बताया गया कि एक दिन पहले वह अपने घर से निकली थी, लेकिन जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। आज घर से 10 किमी दूर उसका शव बरामद किया गया।जिसक बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. वहीं, शव देखने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

मृतका के पिता ने बताया कि मेरी बेटी मानसिक रूप से बीमार रहती थी, जिसका इलाज चल रहा था. वह कल रात घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं आई. ऐसे में सवाल है कि शव घर से 10 किलोमीटर दूर कैसे बरामद किया गया, यहां यह कैसे पहुंची यह मालूम नहीं चल रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि हत्या कर शव को यहां लटकाया गया होगा

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां मृतका की पहचान हो गई है. पुलिस हर एंगर को खंगालने में जुटी हुई है। वहीं आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Editor's Picks