आम के पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, छह महीने पहले हुई शादी, लेकिन पत्नी से नहीं थे बेहतर संबंध

आम के पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, छह महीने पहले हुई शादी, लेकिन पत्नी से नहीं थे बेहतर संबंध

SAMASTIPUR : खबर जिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र से जुड़ी है. जहां रहियार गांव में एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला है। शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृत युवक की पहचान सीमावर्ती दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के परशम्मा गांव निवासी स्वर्गीय जगदीश चौधरी पुत्र सन्नी चौधरी के रूप में की है। 

पुलिस ने बताया कि सन्नी चौधरी पिछले 20 दिन से अपनी नानी के घर पर रह रहा था। युवक का मामा बलदेव सहनी ने बताया कि उनकी बहन और बहनोई दोनों की मौत हो चुकी है। उन्होंने छह महीने पहले अपने भांजे सन्नी चौधरी की शादी की थी। लेकिन, शादी के बाद से सन्नी और उसकी पत्नी के बीच अच्छे संबंध नहीं रहे। पत्नी उसके साथ जाना नहीं चाहती थी, जिस कारण सन्नी काफी तनाव में रहता था। 

कमाने के लिए भेजा ओडिशा, लेकिन लौट आया वापस

मामा ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसे समझा बूझाकर कमाने के लिए ओडिशा भेजा था। लेकिन, वह 15 दिनों के अंदर ही वापस लौट आया। नाग पंचमी के दिन वह ननिहाल आया था, उसने बताया कि मेला देखने के लिए आया है। तब से वह यहीं रहकर आइसक्रीम बेच रहा था और जहां-तहां सो जाता था। घर पर भी नहीं आ रहा था। 

पिछले सप्ताह से उसने आइसक्रीम का ठेला लगाना शुरू किया था। परिवार से बेहतर संबंध नहीं होने के कारण वह नशे का भी आदि हो गया था, वह हमेशा नशे की हालत में रहता था। 

पहले भी कर चुका है आत्महत्या का प्रयास 

मृतक युवक के मामा बलदेव साहनी ने बताया कि कुछ दिन पहले भी सन्नी ने करंट लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। हालांकि, उसे बचा लिया गया था। 


Editor's Picks