होटल क्रूज के कमरा 315 में मिला अमलगम कंपनी के अधिकारी का शव, जांच में जुटी पुलिस,कंपनी प्रबंधन ने साधी चुप्पी

होटल क्रूज  के कमरा 315 में मिला अमलगम कंपनी के अधिकारी का शव, जांच में जुटी पुलिस,कंपनी प्रबंधन ने साधी चुप्पी

SARAIKELA : सरायकेला जिले के आदित्यपुर अंतर्गत होटल द क्रूज के कमरा नंबर 315 से अमलगम कंपनी के अधिकारी  एस मूर्ति रंजन दास मृत अवस्था में पाया गया, जो उड़ीसा के खुर्दा निवासी बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही आनन फानन में आदित्यपुर पुलिस ने मौके पे पहुंची जिसके बाद शव को शीत गृह में  रखकर परिजनों का आने का इंतजार कर रही है। 

जानकारी के अनुसार मृतक 4 अगस्त से होटल द क्रूज में रुके थे। सुबह कंपनी के अधिकारियों के द्वारा मृतक के फोन पर बार बार कॉल करने के बाद भी रिसीव नहीं किया तो कंपनी के अधिकारियों ने सक के निगाह से देखा फिर होटल पहुंच कर होटल कर्मी के सहायता से दूसरे चाबी से उनके कमरे का दरवाजा खुलवाया जहां देखा कि एस मूर्ति रंजन दास अपने बेड पर मृत अवस्था में मिले।

इसकी सूचना होटल प्रबंधन की ओर से पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने उन्हें टीएमएच भेजा जहां चिकित्साको ने मृत घोषित कर दिया।वैसे यह घटना कैसे घटी यह पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है इस संबंध में पुलिस और कंपनी प्रबंधन भी चुप्पी साधे  हुए हैं।साथ में होटल प्रबंधन के द्वारा भी कोई जानकारी नहीं दिया गया कि आखिर ये घटना घटी कैसे।

सरायकेला से कुणाल कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks