पिया के नाम की मेंहदी मिटने से पहले हीं अपने प्यार के साथ फरार हुई 'दुल्हन', मायके जाने के बहाने नई नवेली पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया कांड, थाने पहुंचा मामला
छपरा: जिले में एक परिवार शादी के जश्न में डूबा हुआ था. एक महीने पहले हीं घर में शादी हुई थी. दुल्हन के हाथ पर चटक मेंहदी लगी थी कि अचानक एक दिन दुल्हन ने अपने पिया के नाम की मेहंदी लगाकर फरार हो गई. पति ने पत्नी की सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया.अपने प्रेमी के साथ फुर्र होने से पहले हीं पकड़ ली गई. पिया ने अपनी पत्नी को पकड़ तो लिया लेकिन ये क्या दुल्हन कभी अपने माथा का सिंदुर पोछती तो कभी चूड़िया तोड़ती, वह अपने प्रेमी के साथ रहने के जिद्द पर अड़ी रही... कहानी यहीं खत्म नहीं होती.मामला थाना पहुंच गया....
पहले प्यार ने लिया हिलोरा
विवाह के अभी एक महीना भी नहीं हुए कि दुल्हन का पहला प्यार हिलोरे लेने लगा. दुल्हन शादी से पहले एक वीडियोग्राफर के प्यार में डूब कर सपने सजा रही थी. लेकिन घर वालों ने उसकी शादी दूसरे जगह करा दी. शादी के बाद से दुल्हन ससुराल में चुपचाप रहती थी. किसी से ज्यादा मिलती जुलती भी नहीं थी. फोन पर रोजाना किसी से बातें किया करती थी. घरवालों के कहने पर उसने शादी कर ली, लेकिन वह दिल तो अपने प्रमी को हीं दे चुकी थी. विवाह के बाद पति के साथ सुहागरात भी मना लिया लेकिन वह वीडियोग्राफर के प्यार को भूल नहीं पा रही थी. एक दिन मौका मिलते हीं पति को छोड़कर दुल्हन भाग गई. तो उसके पति ने उसका पीछा किया और पकड़ लिया. अब थाने में हीं शुरु हुआ असली ड्रामा... पत्नी का कहना है कि वह वीडियोग्राफर से प्यार करती है और उसकी जबरदस्ती शादी करा दी गई,अब वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है जबकि पति उसे छोड़ने को तैयार नहीं था. पति का कहना है कि अगर उसे भागना ही था तो शादी के पहले भाग जाती.
थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा
छपरा के मसरख के बड़वा घाट का रहने वाला दीपक अपनी पत्नी कविता को ससुराल लेकर जा रहा था लेकिन कविता शादी के पहले से ही वीडियोग्राफर सुमित कुमार सिंह को दिलदे हैठी थी और शादी के बाद उसने प्रेमी के साथ भागने की पूरी योजना बना लीथी.ब्यूटी पार्लर जाने का बहाना बनाकर कविता अपने प्रेमी सुमित के साथ भागने लगी लेकिन दीपक ने उसे पकड़ लिया . कविता को फरार कराने के लिए उसका प्रेमी सुमित कार लेकर आया था लेकिन इसी दौरान पति को भनक लग गई और उसने दोनों को पकड़ लिया. इस घटना के बाद दोनों पक्ष में जमकर कहासुनी हो गई. इसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. पुलिस पहुंची .पुलिस आकर पति पत्नी और इसके प्रेमी को थाने ले आई.और फिर काफी देर तक थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा चला. कविता कभी अपने मांग का सिंदूर पोंछ डालती तो कभी अपनी चूड़ियों को उतार कर फेंक देती.
ब्यूटी पॉर्लर जाने के बहाने भागी नई नवेली दुल्हन
मामले में पीड़ित पति मसरख थाना के रहने वाले हैं, जिसने बताया की उसकी शादी इसी साल 11 मार्च को हिंदू रीति रिवाज के साथ तरैया थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. शादी के बाद सब कुछ सामान्य था. शादी के बाद वो कमाने के लिए बाहर जाने वाला था. इसी दौरान उनकी पत्नी बोली कि उसे अपनी मां से मिलना है मायके घुमा दीजिए. तो अपने स्कॉर्पियो से वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था. तरैया पहुंचते ही पत्नी बोली की मंदिर में पूजा करना है।.उसके बाद उसने ब्यूटी पॉर्लर जाने की बात कही. पूजा करने के बाद कविता दुकान से कुछ सामान लेने साथ गई. लेकिन इसी दौरान वहां पहले से खड़ी कार में पत्नी दौड़ कर बैठ गई. जब पति ने देखा कि उसकी पत्नी किसी और के साथ जा रही थी तो उसने दौड़ कर गाड़ी की चाबी निकाल ली. जिसके बाद हो-हल्ला होने पर बाजार में भीड़ लग गई.
अब क्या होगा......
शादी से पहले एक जन्मदिन के मौके पर कविता की मुलाकात सुमित से हुई .दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.लेकिन कविता की कहीं और शादी हो गई. शादी के बाद भी कविता सुमित को भूल नहीं पा रही थी. वह अपने प्रेमी के साथ हीं रहना चाहती है. इधर शादी के बंधन में बंधी कविता को लेकर उसके पति का कहना है कि विवाह को अबी एक महीना भी नहीं हुए अगर ये प्यार करती थीं तो शादी से पहले भाग जाती, इससे उनके परिवार की बदनामी तो नहीं होती. बहरहाल, अब मामला थाने में पहुंच गया है. विवाहिता अपनी पति के साथ जाती है कि अपने प्रेमी के साथ देखना बाकी है.