साग तोड़ने खेत की तरफ गई नाबालिग किशोरी से दरिंदे ने किया दुष्कर्म, उसी के दुपट्टे से गला घोंट कर दी हत्या, शव मिलने के बाद लोगों का भड़का गुस्सा
SHIEKHPURA : खबर जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र से जुड़ी है, जहां मंगलवार शाम से लापता नाबालिग किशोरी का शव खेत से बरामद किया गया है।घटना की सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं किशोरी के रेप और शव मिलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
घटना जिले के नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की है. जहां बेटी का शव देखते ही उसके पिता बेहोश होकर गिर पड़े. पिता ने रेप कर हत्या की आशंका जाहिर की है। इस संबंध में पीड़ित पिता ने बताया कि 'मेरी बेटी घर से बधार की तरफ चने का साग तोड़ने के लिए गई हुई थी. अंधेरा होने के बाद भी जब वापस नहीं लौटी तब गांव में खोजबीन शुरू की गई. जिसके बाद रात 9 बजे अरहर के खेत में युवती का नग्न अवस्था में शव मिला. उसका रेप कर हत्या की गई है.'
रेप के बाद दुपट्टे से गला घोंट कर की हत्या
बता दें कि आरोपियों ने दरिंदगी दिखाते हुए मृतका को अर्धनग्न कर दिया, वहीं उसी की दुपट्टे से उसका गला घोट कर लाश खेत में फेंक दिया. आसपास देखने पर पता चला कि युवती को घसीटते हुए अरहर के खेत में ले जाया गया था।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, बरबीघा थाना अध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं नवनियुक्त एसपी बलराम कुमार चौधरी के साथ कई जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खेत के आसपास जगहों का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष के साथ एसडीपीओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
एसपी ने किशोरी की हत्या को घृणित बताया। उन्होंने कहा कि . इस मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने के आधार पर इस मामले का बेहतर तरीके से खुलासा हो पाएगा
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीण वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने के बाद सभी ग्रामीण शांत हुए।