बारातियों से भरा बस पलटी, लगी आग, खिड़की का शीशा तोड़कर सबने बचाई जान, कई घायल

BETIA : प. चम्पारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज गौनाहा मुख्य पथ के हरदी टेढा मंदिर के पास आज तबके बारातियो से भरा बस पलट गई, जिससे बस में भीषण आग लग गई। वहीं इस दौरान बस में फंसे बाराती किसी तरह खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकले, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलो को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया , जहा प्राथमिक उपचार कर सभी को छुट्टी कर दी गई।
बताया जाता हैं कि बेतिया बानुछापर से भितिहरवा लौट रही बरात की बस अचानक नरकटियागंज के हरदी टेढा मंदिर के समीप पलट गई वही सुचना मिलते ही घटनास्थल पर शिकारपुर पुलिस प्रशासन पहुच सभी घायलो को ग्रामिणो की मदद से नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिये भेज दिया गया । सभी खतरे से बाहर है । वही बस मे लगी आग को भी बुझा दिया गया है।
नशे में था ड्राइवर
हादसे में घायल एक बाराती ने बताया कि सुबह चार बजे बस चली थी। उस समय सभी नशे में थे। शायद ड्राइवर नशे में था, जिसके कारण हरदी टेढ़ा मंदिर के पास उसने गाड़ी को ब्रेकर पर ऐसा उछाला कि वह पलट गई। इस हादसे के बाद लोग कुछ समझ पाते, तब तक ड्राइवर वहां से फरार हो गया था।