विनेश फोगाट पर तीसरी बार टल गया CAS का फैसला, अब सिल्वर मेडल पर निर्णय के लिए इस दिन तक करना होगा इंतजार

विनेश फोगाट पर तीसरी बार टल गया CAS का फैसला, अब सिल्वर मेडल पर निर्णय के लिए इस दिन तक करना होगा इंतजार

DESK : पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य ठहराई गई विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) के फैसले का अब और इंतजार करना होगा। आज तीसरी बार कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने विनेश के मामले में अपना फैसला टाल दिया है। अब 16 अगस्त को इस बात का फैसला होगा कि विनेश फोगाट सिल्वर मेडल पाए जाने के योग्य है नहीं। 

यह तीसरी बार है जब कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने अपना फैसला टाला है। इससे पहले कोर्ट ने 10 अगस्त को अपना फैसला 11 अगस्त के लिए टाल दिया था। जिसके बाद 11 अगस्त को भी निर्णय नहीं सुनाया गया और इसे 13 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अब फिर से मामले को आगे बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद विनेश फोगाट का इंतजार और बढ़ गया है। 

बता दें कि इस फैसले का डिटेल ऑर्डर पहले ही जारी कर दिया गया है. डॉ. एनाबेले बेनेट एसी एससी (Dr Annabelle Bennett AC SC) इस मामले में फैसला सुनाएंगी.यदि यह फैसला विनेश के पक्ष में आया तो उन्हें सिल्वर मेडल मिलेगा. जबकि खिलाफ आया तो उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी

 बता दें कि पहले CAS ने फैसला सुनाने के लिए 10 अगस्त का दिन रखा था. आमतौर पर एड-हॉक पैनल को फैसला सुनाने के लिए 24 घंटे का समय दिया जाता है. लेकिन इस मामले में फैसला सुनाने के लिए लंबी तारीख रखी.

Editor's Picks