औरंगाबाद में अनहोनी को निमंत्रण दे रहा स्कूल का जर्जर भवन, कभी छत से टपकता है पानी तो कभी गिरते हैं रोड़े, छात्रों में दहशत का माहौल
AURANGABAD : औरंगाबाद में एक ऐसा विद्यालय है जहाँ प्रति दिन बच्चे मौत के मुंह में बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते है। जी हाँ, हम बात कर रहे है औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड में स्थित लट्टा गांव के राजकृत मध्य विद्यालय की। जहाँ स्कूल की जर्जर भवन एक बड़ी दुर्घटना का संकेत दे रही है। हालाँकि लट्टा गांव के ग्रामीण श्याम किशोर शर्मा, वार्ड सदस्य धीरज कुमार उर्फ मोदी जी सहित अन्य लोगों के द्वारा यह बताया गया कि 80 के दशक में इस भवन का निर्माण कराया गया था। जिसकी स्थिति अब बिल्कुल जर्जर हो चुकी है। यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
विद्यालय की छात्राओं ने बताया कि बारिश के दिनों में पूरे छत से क्लास में पानी टपकता है। आए दिन भवन से टूटकर बड़े-बड़े रोड़े भी गिरते रहते हैं। कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। विद्यालय के सहायक शिक्षिका बिंदु कुमारी ने बताई की विद्यालय में आने जाने वाली सड़क भी खराब है जिससे बरसात के दिनों में बच्चे गिर भी जाते हैं।
वहीँ प्रभारी प्रधानाध्यापक बवन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विद्यालय में 525 विद्यार्थियों का नामांकन है। 12 शिक्षक है। मैं अपने स्तर से इस समस्या को लेकर संबंधित पदाधिकारी को कई बार पत्र के माध्यम से अवगत कराया हुं। आपको बता देना चाहूंगा की जानकारी 4 नवंबर 2023 को गोह विधायक भीम सिंह यादव ने इस समस्याओं को लेकर विधानसभा के दौरान शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े किए थे। लेकिन आज तक सरकार के द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
जब इस समस्या को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद टेलिफोनिक बात किया गया तो उन्होंने बताया की हमारी पोस्टिंग कुछ दिन पहले ही औरंगाबाद में हुई है। हमें इस समस्या के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं थी। आज हम आप लोग के माध्यम से जानकारी मिली है। ग्रामीण या फिर विद्यालय के द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्य की जाएगी। अब यह देखना लाजमी होगा की क्या ग्राम लट्टा विद्यालय का भवन निर्माण होता है या फिर जिला प्रशासन या बिहार सरकार कोई बड़ी अनहोनी होने का इंतजार करती है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट