सीतामढ़ी में सुशासन की पुलिस का चेहरा उजागर, जीआरपी की पिटाई से युवक का फटा पेट, आतें आ गईं बाहर, अब चेहरा साफ करने में जुटी रेल पुलिस

सीतामढ़ी में सुशासन की पुलिस का चेहरा उजागर,   जीआरपी की पिटाई से युवक का फटा पेट, आतें आ गईं बाहर, अब चेहरा साफ करने में जुटी रेल पुलिस

सीतामढ़ी- एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा उजागर हुआ है .घटना सीतामढ़ी के पुपरी रेलवे स्टेशन  की है जहां जीआरपी जवान की पीटाई से एक व्यक्ति का पेट फट आंत बाहर आ गया। जिसके बाद आक्रोशित लोगो ने स्टेशन परिसर में जमकर तोड़फोड़ मचाई है। 

जख्मी फुरकान को पुपरी पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद एसकेएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है की जख्मी फुरकान अपने परिजनों को रेलवे स्टेशन छोड़ने आया था। 

इसी दौरान टिकट को लेकर विवाद हुआ और जीआरपी जवान के पीटाई से उसका आंत बाहर आ गया। इधर रेल पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दो जीआरपी जवानो पर तत्काल निलंबित की कारवाई की बता कही है। 

वही पूरे मामले की जांच का रेल डीएसपी को निर्देश दिया है। वही उक्त मामले में रेल एसपी ने तत्काल दोनो पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।

रिपोर्ट- अविनाश कुमार


Editor's Picks