सम्राट चौधरी की कार के सामने युवती ने मरने के लिए लगाई छलांग, गाड़ी से उतरना पड़ा डिप्टी सीएम को, इस बात को लेकर जताई नाराजगी
PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी उस समय परेशानी में घिर गए, जब एसटीईटी की एक महिला अभ्यर्थी उनका गाड़ी के सामने कूद गई। इस दौरान युवती को चोटें भी आई हैं। वहीं युवती के इस तरह गाड़ी के सामने छलांग लगाने की घटना के बाद खुद सम्राट चौधरी भी अपनी गाड़ी से नीचे उतर गए और युवती के हालत के बारे में जानकारी ली। जहां छात्रा ने बताया कि उसे कुछ चोटें आई है। इस दौरान सम्राट चौधरी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवती और उसके साथ आए लोगों को सड़क से किनारे ले गए।
गांधी मैदान के पास हुई घटना
सम्राट चौधरी के साथ यह घटना गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के पास हुई थी। जहां श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान वह छात्रा अचानक उनकी गाड़ी के सामने कूद गई थी। जिसके बाद छात्रा वहीं बेहोश हो गई थी।
इस बात को लेकर थी नाराजगी
युवती के साथ आए एक युवक ने बताया कि हमलोग एसटीईटी के छात्र हैं। बीते साल सितंबर में एसटीईटी की परीक्षा के लिए आवेदन लिए गए थे। जबकि अबतक परीक्षा नहीं ली गई है। जिसके कारण पहले टीआरई 2 में शामिल नहीं हो सके और अब टीआरई 3 के लिए परीक्षा ली जा रही है। जिसमें भी हमलोग शामिल नहीं हो पाएंगे।
वहीं चोटिल युवती ने बताया कि हमारी मांग थी कि पहले एटीईटी की परीक्षा ली जाए, उसका रिजल्ट जारी हो, उसके बाद टीआरई 3 की परीक्षा आयोजित की जाए। इसके लिए पहले भी हमलोग सम्राट चौधरी से मिले थे। उन्होंने भरोसा दिया था कि वह इस मामले में कुछ करेंगे। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण में 86 हजार 474 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 मार्च से 17 मार्च तक होगी। 22 से 24 मार्च के बीच तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। टीआरई-3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है।
किस कक्षा के लिए कितने पद
पहली से पांचवीं 28,026
छठी से आठवीं 19,057
नौवीं से दसवीं 17,018
11वीं से 12वीं 22,373