वैशाली में गांव के चावर में फेंका हुआ मिला गर्भवती महिला का अर्द्धनग्न शव, पहचान करने की कोशिशों में जुटी पुलिस
HAJIPUR : तिसीऔता थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के महथी धर्मचंद गांव स्थित चंवर से एक अज्ञात गर्भवती महिला का शव बरामद किया है. चावर स्थित पानी भरे गड्ढे में महिला का शव मिलने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी मच गयी. काफी संख्या में गांव के लोग मौके पर जुट गये. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना तिसीऔता थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को पानी से निकलवा कर पहचान कराने की काफी कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं होने पर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तिसीऔता थाना क्षेत्र के महथी धर्मचंद गांव के चंवर में घास काटने गये कुछ लोगों की नजर पानी में उपलाते एक महिला के शव पर पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी. सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए, लोगों ने इसकी सूचना तिसीओता थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों एवं चौकीदार की मदद से शव का पानी से बाहर निकलवाया. बताया गया कि महिला की कहीं अन्यत्र हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को ई-रिक्शा से लाकर पानी में फेंक दिया गया है. चंवर में ई-रिक्शा जैसे वाहन के टायर का निशान भी देखा गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला गर्भवती लग रही थी. वहीं महिला शव अर्धनग्न अवस्था में था.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि महथी धर्मचंद चंवर में एक आज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की पहचान करने की काफी कोशिश की लेकिन पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा जाएगा. पुलिस परिजनों की पहचान करने में जुटी है।
REPORT - RISHAV KUMAR