रफ्तार का कहर, गलत दिशा से आ रहे बस ने स्कूटी सवार को रौंदा, दो लोगों की मौके पर हुई मौत

रफ्तार का कहर, गलत दिशा से आ रहे बस ने स्कूटी सवार को रौंदा, दो लोगों की मौके पर हुई मौत

KAIMUR: बिहार में सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन सड़क हादसे में कई लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं। ताजा मामला कैमूर का है। जहां सुबह-सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

मृतक कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के दहियाव गांव के रहने वाले रोहित कुमार व अमरेंद्र कुमार बताए जा रहे हैं। जो गुरुवार की देर शाम अपने निजी काम के बाद वापस घर जा रहे थे तभी वाराणसी की तरफ से गलत दिशा से आ रही यात्री बस ने सामने से स्कूटी सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी। इस घटना पर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी देते हुए मोहनिया थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि बस से टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवक की मौके पर मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया के बाद सदर अस्पताल भभुआ भेजा जा रहा है। दुर्घटना के बाद यात्री बस को भी जब्त कर लिया गया है।

देव तिवारी की रिपोर्ट

Editor's Picks