लालू यादव तक पहुंच होने की बात कर स्कूल में हेडमास्टर की बढ़ी मनमानी, छात्रों को परिजनों को फूटा गुस्सा
HAJIPUR : वैशाली जिले के महनार प्रखंड क्षेत्र में सरकारी विद्यालय एवं विद्यालय के शिक्षकों के कई कारनामे को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है। बीते दिनों महनार के एक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने दो छात्राओं को जमकर पिटाई कर दी थी। जिसका मामला अभी शांत भी नही हुआ कि एक बार फिर विद्यालय में विद्यालय के शिक्षक की मनमानी के कारण स्थानीय लोगों ने स्कूल पंहुचकर जमकर हंगामा किया।
पूरा मामला वैशाली जिले के महनार प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय लावापुर महनार कन्या की है। जहां विद्यालय के हेडमास्टर के मनमानी से नाराज स्कूली बच्चों के परिजनों ने विद्यालय पंहुचकर जमकर हंगामा किया और विद्यालय के हेडमास्टर पर कई आरोप भी लगाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षक खुद स्कूल समय के बाद आते है और बच्चा 9 बजे स्कूल पंहुचा तो विद्यालय में घुसने नहीं दिया गया और गेट बंद कर दिया गया। साथ ही लोगों का कहना है कि विद्यालय में नाम लिखाने के लिए पैसे की मांग की जाती है और पैसा नही देने पर नाम नही लिखा जाता है।
स्थानीय लोगों का आरोप था कि विद्यालय के एचएम लालू यादव तक पंहुच होने और उसका कोई कुछ नही बिगड़ लेने की धमकी देता है। वही इस मामले को लेकर महनार प्रखंड प्रमुख नेहा कुमारी का कहना था कि विद्यालय के हेडमास्टर के बारे में लगातार इस तरह की मनमानी देखने को मिलती रहती है इसके बारे में महनार एसडीओ को सूचना दिया गया है और शिक्षा विभाग को लिखा जाएगा।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार