बीच सड़क पर मंदिर से पूजा कर लौट रही पत्नी पर पति करता रहा चाकू से वार, मुकदर्शक बनी रही बेरहम जनता, इलाज के दौरान हो गई की मौत, सीसीटीवी फुटेज वायरल

बीच सड़क पर मंदिर से पूजा कर लौट रही पत्नी पर पति करता रहा चाकू से वार, मुकदर्शक बनी रही बेरहम जनता, इलाज के दौरान हो गई  की मौत, सीसीटीवी फुटेज  वायरल

जमुई: टाउन थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले में शनिवार को मंदिर से पूजा कर लौट रही पत्नी सोनल सिन्हा पर सनकी पति कुंदन राम ने चाकू से कई बार हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसके बाद आनन- फानन में परिजन द्वारा महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था। लेकिन रास्ते में ही युवती ने दम तोड दिया। 

बताया जा रहा है कि कुंदन राम ने सोनल सिंहा से तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। कुछ दिनों से किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया था और यही झगड़ा धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। नतीजतन पत्नी सोनल सिंहा को कुंदन राम ने घर से निकाल दिया और दोनों अलग-अलग रहने लगे।

 शनिवार को जब सोनल सिंहा अपनी बहन के साथ शिव मंदिर से पूजा कर वापस अपने घर लौट रही थी तभी अचानक रास्ते में कुंदन राम आया और पत्नी को रुकवा कर बच्चा मांगने लगा जब पत्नी ने कोर्ट से बच्चा लेने की बात कही तो कुंदन राम चाकू निकाल कर पत्नी के पेट सहित अन्य कई जगहों पर वार कर दिया जिससे पत्नी सोनल सिन्हा घायल हो गई। परिजनों द्वारा पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही सोनल ने दम तोड दिया। 

इस घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल है। इस घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दे दी गई है पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस बाबत डीएसपी सतीश सुमन भी सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और बताया की आरोपी की पहचान कर ली गई है  और जल्द ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करेगी।

रिपोर्ट- सुमित कुमार

Editor's Picks