प्रेम की राह में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रच डाली खौफनाक साजिश

प्रेम की राह में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रच डाली खौफनाक साजिश

मोतिहारी- जिला  में पत्नी के देवर से इश्क में रोड़ा बन रहे पति को हटाने के लिए साजिश रची गई.  पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने  देवर से मिलकर निर्मम तरीके से कटा दिया।बेटी के चिल्लाने पर ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से जख्मी पति को मोतिहारी अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया।

घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लाला टोला लौखन की बतायी जा रही है ।घटना के बाद पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है ।वहीं देवर अभी फरार बताया जा रहे है ।

मोतिहारी के घोड़ासहन लाला टोला लौखन गांव में देवर के प्यार में अंधा पत्नी ने देवर के साथ मिलकर दबिला से पति को हत्या करने की नीयत से निर्मम तरीके से काटकर जख्मी कर दिया ।

जख्मी की पति की पहचान टुनटुन कुमार महतो के रूप में किया गया ।गंभीर रूप से जख्मी पति को डाक्टर ने पटना रेफर कर दिया।

वही पत्नी नीलम देवी को गिरफ्तार कर लिया है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीन बच्चे की मां को देवर श्यामसुंदर से पूर्व से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था।पति इसका विरोध करता था।

इसी बीच छत पर पति ने पत्नी को देवर के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।जिसके बाद पत्नी और देवर ने हत्या करने की नीयत से दबिला से काटकर हत्या कर रहे थे ।तबतक बेटी की नींद टूटी गयी।बेटी के हल्ला करने पर ग्रामीण पहुचकर पति का जान बचाये।

वही पत्नी और देवर भागने में सफल रहे ।जख्मी के भाई के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पत्नी नीलम को गिरफ्तार कर लिया है ।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार


Editor's Picks