सरायकेला बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम, डीसी एव एसपी ने किया निरीक्षण

सरायकेला बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम, डीसी एव एसपी ने किया निरीक्षण

SARAIKELA : सरायकेला बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सुबह 9:10 बजे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा जिसमें जिला मुख्यालय के जवान व स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा परेड का प्रदर्शन किया जायेगा।

मंगलवार को हुई परेड की फाइनल रिहर्सल

मंगलवार को सुबह फाइनल रिहर्सल उपयुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने निरीक्षण कर सलामी ली, इसके पश्चात उपयुक्त ने झंडोतोलन कर झंडे को सलामी दी। उपयुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर बेरिकेटिंग लगाने की सलाह दी।

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों के लिए विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है. मुख्य कार्यक्रम स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम की साफ-सफाई, रंग-रोगन, मैदान समतलीकरण, पंडाल निर्माण, नगर निकाय क्षेत्र की साफ सफाई, नगर निकाय तथा प्रखंड क्षेत्र स्थित महापुरुषों स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की सफाई तथा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, चलन्त शौचालय, अग्निशामक वाहन (दल के साथ) की व्यवस्था और चिकित्सीय दल उपस्थित रहेंगे.

मौके पे उपस्थित एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति, डीपीआरओ अभिनाश कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

सरायकेला से कुणाल कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks