बदमाश ने पुलिस की फायरिंग, बाल बाल बचे अफसर, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

बदमाश ने पुलिस की फायरिंग, बाल बाल बचे अफसर, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

औरंगाबाद- जिला पुलिस ने एक बदमाश को  अवैध देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. युवक किसी घटना के अंजाम देने की फिराक में था तभी रफीगंज थाना अध्यक्ष को भनक लग गई. थाना प्रभारी दलबल के साथ भल्लु खैरा गांव पहुंचे. पुलिस को देखते हीं युवक ने फायर कर दिया.

 गनिमत ये रही कि युवक द्वारा फायर की गई गोली मिस कर गई और मौका मिलते ही युवक को रफीगंज पुलिस धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के भल्लू खैरा गांव निवासी 24 वर्षीय राशिद खान के रूप में की गई है. बदमाश के पास से एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. 

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि अवैध देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली को सूचना मिली थी की एक युवक के पास अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस हैं, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशानुसार रफीगंज पुलिस युवक के घर की घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ने का कोशिश कर रहे थे ,इसी दौरान युवक ने थाना अध्यक्ष पर अपने पिस्टल से फायर कर दिया . इस दौरान गनीमत रहा कि फायर मिस हो गया, गिरफ्तारी के उपरांत युवक से इस घटना के  संदर्भ में आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. 

रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर 


Editor's Picks