HAJIPUR POLICE : एनएच पर राहगीरों को लूटने के लिए जुटे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देसी पिस्तौल भी जब्त
HAJIPUR : भगवानपुर थाने की पुलिस ने एन एच पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। भगवानपुर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 वफापुर बनथु के पास एक मोटरसाइकिल खड़ा कर संदिग्ध रूप से तीन व्यक्ति खड़े हैं जो आने जाने वाले राहगीरों को संदिग्ध रूप से देख रहे हैं तथा लूटपाट या छीनतई की घटना कर सकते हैं।
सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना अध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचा तो तीनों बदमाश पुलिस वाहन को देख भागने लगे। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से भागते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देसी पिस्तौल चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति बिदुपुर थाना क्षेत्र के अमेर गांव निवासी उमेश पासवान के पुत्र राहुल पासवान बताया गया है।
क्या कहते हैं वैशाली एसपी
इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया कि भगवानपुर थाना अंतर्गत एनएच पर राहगीरों से स्नैचिंग एवं लूटपाट करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल चार जिंदा कारतूस एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधी पर वैशाली जिले के कई थानों में स्नैचिंग एवं लूट के मामले दर्ज है। इसके अन्य साथी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
REPORT - RISHAV KUMAR