MOTIHARI NEWS : अनंत चतुर्दशी मेला में बेहतर कार्य करने वाले को किया गया सम्मानित, पढ़िए पूरी खबर

MOTIHARI : अनन्त चतुर्दशी मेला में आने वाले कावरियों की सेवा में बेहतर कार्य करने वाले पदादिकारी ,एनसीसी कैडेट,मंदिर कर्मी व स्वास्थ्य कर्मियों को गोबिंदगंज विधायक व मंदिर महंत सह महामंडलेश्वर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रशिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अरेराज एसडीओ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओ की सेवा में सराहनीय कार्य के लिए अरेराज सीओ,ओपी थाना अध्यक्ष,एमओ ,ईओ सहित को सम्मानित किया गया।अंनत चतुर्दशी के अवसर पर लाखों कावरिया द्वारा बेलवाघट से जलभरी कर 80 किलोमीटर की दूरी तय कर बिहार के काशी कहे जाने वाले अरेराज स्थित मनोकामनपुरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया गया।
चार दिनों तक चलनेवाले अनंत चतुर्दशी मेला में बेहतर कार्य करनेवाले पदाधिकारी चिकित्सक व एनसीसी के कैडेटों को गोविन्दगंज विधायक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मालूम हो कि साल का सबसे बड़ा अनंत चतुर्दशी मेला में दूर दराज के क्षेत्र के वैष्णवशिव भक्तों द्वारा बेलवा घाट सहित अन्य पवित्र नदियों से कांवर में जल लेकर एक सौ किलोमीटर की लंबी यात्रा पूरी कर बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव को जल अर्पित करते हैं। जहां सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। वैसे भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी व कठिनाई न हो इसके लिए जिला व अनुमण्डल प्रशासन, मंदिर प्रबंधन, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ सेवा की जाती है। इस दौरान पदाधिकारी, पुलिस बल, स्वयंसेवी संस्था पूरी मनोयोग से श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं। मेला समाप्ति के बाद मेला क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को विधायक सुनील मणि तिवारी व सोमेश्वरनाथ पीठाधीश्वर सह महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरि द्वारा प्रशस्तिपत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में एसडीएम संजीव कुमार, एएसपी अभिनव धीमन, पीजीआरओ लखिन्द्र पासवान, रजिस्ट्रार योगेश त्रिपाठी ने सभी लोगों का हौसला बढ़ाया। वहीं एएसपी अभिनव धीमन ने एससीसी के युवाओं की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। सम्मानित होनेवालों में अरेराज सीओ पवन झा, ओपी अध्यक्ष सुधीर कुमार, नगर पंचायत के ईओ कृष्णभूषण, कृषि समन्वयक कमलेश कुमार, हरसिद्धि थाना के फरीदखान, मंदिर प्रबंधन के लल्लू शर्मा, सत्यदेव द्विवेदी, नीरज कुमार, सुनील गिरि सहित एनसीसी के हिमांशु, अभिषेक चंदन, अनिल दीनबंधु सहित कई कैडेटों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान कार्यक्रम के बाद शहर में चर्चा बना हुआ है कि वैसे पदधिकारी को भी सम्मानित किया गया कि जिसकी कार्य की चर्चा बोल बम कावरिया करते नही थकते थे ।नगर पंचायत की श्रद्धालुओ की सुबिध में इतनी मुकम्मल व्यवस्था थी कि मुख्य चौक ही अंधकार में था।वही पड़ाव स्थल पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था। सबसे बड़ी रोचक बात तो यह थी कि अनुमंडल प्रशासन द्वारा मेला की सबसे बड़ी जिम्मेवारी नगर पंचायत को ही दिया गया था।लेकिन नप प्रशासन अनुमंडल प्रशासन के आदेश का चौथाई हिस्सा भी पूरा नही कर सका।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट