पटना में अपराधियों का तांडव जारी, गोलीबारी घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने तीन आरोपी को दबोचा
PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। आए दिन बेखौफ अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं बीते कुछ दिन पहले पटना में एक बार फिर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
दरअसल, बीते 25 मार्च को राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। इस गोलीबारी की घटना में एक युवक को तीन गोली लगी थी। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं घायल अभिषेक की इलाज का दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
वहीं इस मामले में शास्त्री नगर थाने के पुलिस में तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। वहीं मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी हुई है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें आरोपी के द्वारा गली के कॉर्नर पर अभिषेक नाम के युवक को बुलाकर गोली मार उसे मौत के घाट उतार दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्याय हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
पटना से अनिल की रिपोर्ट