शादी समारोह से लौट रही बैंड पार्टी की पिकअप पलटी, 15 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल

ARA : खबर भोजपुर जिले से है, जहां बीती रात  आरा-पटना NH पर हुए एक सड़क हादसे शादी समारोह से पटना लौट रही पिकअप सड़क किनारे पलट गई। हादसा कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास हुआ। बताया गया कि ट्रैक्टर के चकमे से अनियंत्रित होकर बैंड पार्टी से भरी पिकअप पलट गई। इस रोड हादसे में पिकअप में सवार 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

भोजपुर से जा रहे थे पटना

हादसे को लेकर जख्मी मंटू राम ने बताया कि बड़हरा थाना क्षेत्र के मणिछपरा संटू बैंड में सभी लोग काम करते हैं। रविवार की देर शाम के हमलोग कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत मटियारा गांव निवासी रामता रमन सिंह के बेटे अमर यादव की बारात में पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के कटेसर गांव जा रहे थे।

इसी दौरान कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर उन्हें चकमा दे दिया। जिससे उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप पर सवार चालक समेत पंद्रह बैंड कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस हादसे में पिकअप में दबे करीब पांच लोगों को ग्रामीणों के मदद से निकाला गया, जहां पांच लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई। जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद पटना रेफर कर दिया गया है । 

घायलों में ये हैं शामिल

जानकारी के अनुसार जख्मियों में बड़हरा थाना क्षेत्र के मनीछपरा गांव निवासी स्व. शिवदयाल राम के तीन पुत्र संटू राम, शिव रंजन, मंटू राम,राम चन्द्र,विशाल कुमार,उसी थाना क्षेत्र के रामसागर गांव निवासी उपेंद्र सिंह,शालिग्राम सिंह के टोला निवासी धर्मेंद्र शर्मा,मटुकपुर गांव निवासी सह पिकअप चालक रवि कुमार एवं कोईलवर थाना क्षेत्र के गांधी टोला निवासी लालदेव राम समेत पंद्रह लोग शामिल है।