भागलपुर पुलिस लाइन में हुए हत्याकांड का खुला राज, महिला सिपाही नीतू का सूरज से था संबंध, जानें आरोपी का कबूलनामा

भागलपुर पुलिस लाइन में हुए हत्याकांड का खुला राज, महिला सिपाही नीतू का सूरज से था संबंध, जानें आरोपी का कबूलनामा

BHAGALPUR: भागलपुर में पुलिस लाइन में 5 शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस लगातार इस मामले में जांच में जुटी थी। पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने अपने आरोप को भी कबूला है। बताया जा रहा है कि महिला सिपाही नीतू का एक अन्य सिपाही सूरज से संबंध था। दोनों आए दिन एक दूसरे के साथ घूमने भी जाया करते थे। 

दरअसल, पुलिस लाइन में महिला सिपाही सहित पांच शव बरामद होने के मामले में दो केस दर्ज किया गया था। पहला केस नीतू के मामा नागेंद्र ठाकुर के बयान पर दर्ज किया गया, जिसमें उन्होंने नीतू के पति पंकज पर चारों की गला रेतकर हत्या के बाद फंदे से लटकरकर आत्महत्या का आरोप लगाया था। 

वहीं दूसरा केस इशाकचक थानेदार इंस्पेक्टर उत्तम कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है। जिसमें सिपाही सूरज कुमार ठाकुर पर हत्या के उकसाने का आरोप लगाया गया है। जेल भेजा गया आरोपी सिपाही सूरज किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के भातढाला का रहने वाला है। सूरज की गिरफ्तारी को लेकर भागलपुर पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी किया है पर उसमें सूरज को सिपाही तक नहीं बताया गया है।

आरोपी सिपाही सूरज ठाकुर ने अपना आरोप कबूल करते हुए कहा कि, "मैं मृतका नीतू कुमारी का दोस्त हूं। हम दोनों वर्ष 2015 में नवगछिया जिला बल में सिपाही के पद पर नियुक्त हुए थे। नवगछिया जिले से ही हम दोनों की जान-पहचान हुई थी। वहां से स्थानांतरित होकर वर्ष 2021 में भागलपुर में योगदान दिए। मैं डीसीबी शाखा में कार्यरत हूं। मृतका नीतू कुमारी भी उसी कमरे में आरटीआई शाखा में प्रतिनियुक्त थी। नीतू कुमारी अपने पति, बच्चे और सास के साथ सरकारी क्वार्टर में पुलिसलाइन में रहती थी। मैं सुरखीकल में किराए पर रहता हूं। सितंबर 2023 में मुझे डेंगू हो गया था। नीतू मुझसे हालचाल पूछने लगी और हमारी बातचीत शुरू हो गई। हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। नीतू कहती थी कि उसका अंतरजातीय विवाह पंकज से हुआ है, वह हमेशा मेरे साथ मारपीट करता है। अगर पति से रिश्ता ठीक ठाक रहा तो उसके साथ रहेंगे नहीं तो उसे तलाक लेकर आपसे शादी कर लेंगे, हम भी राजी हो गए। इसी साल मई में चुनाव के बीच हम दोनों घूमने के लिए कामाख्या चले गए थे जहां हम दोनों के बीच शारीरिक संबंध बना"।

गौरतलब हो कि, मंगलवार को नीतू के क्वार्टर से पांचों शव बरामद करने के दौरान ही उसके पति पंकज का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था। उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी पत्नी ने दोनों बच्चे और उसकी मां की गला रेतकर हत्या कर दी। जब वह जगा और उन सभी को देखा तो उसने भी नीतू का गला रेतकर और ईंट से कूचकर मार डाला और खुद मरने जा रहा है। उसने सुसाइड नोट में ही सिपाही सूरज का जिक्र किया था और लिखा था कि नीतू का उससे अवैध संबंध है। 

Editor's Picks