बजरंगबली की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, मंदिर परिसर पुलिस छावनी में हुई तब्दील

बजरंगबली की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, मंदिर परिसर पुलिस छावनी में हुई तब्दील

BHAGALPUR :- भागलपुर में एक बार फिर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए असामाजिक तत्वों के मंसूबे पर जिला प्रशासन ने पानी फेर दिया है. मामला तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर के गोकुल द्वार स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर का है, रामसर के बजरंगबली मंदिर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर शांति सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया। जिसके बाद इलाके में तनाव  की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

मामले में बताया गया कि  सुबह जब लोग पूजा पाठ करने के लिए पहुंचे तो मूर्ति को क्षतिग्रस्त देखा को इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। 

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रात में असामाजिक तत्वों ने बजरंगबली की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल कर असामाजिकतत्वों की पहचान करने में जुटी है. वहीं एसडीएम धनंजय कुमार ने शहरवासियों से इस घटना को तुल ना देते हुए शांति व सोहार्द्र बनाने की अपील की।

Editor's Picks