जून से नवादा नगर परिषद के टीपर चालकों को नहीं हुआ वेतन का आक्रोशित, अधिकारियों के टालमटोल रवैये से परेशान होकर किया प्रदर्शन

जून से नवादा नगर परिषद के टीपर चालकों को नहीं हुआ वेतन का आक्रोशित, अधिकारियों के टालमटोल रवैये से परेशान होकर किया प्रदर्शन

NAWADA : वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज टीपर चालकों ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की और तीन महीने से बकाया वेतन के भुगतान की मांग की। प्रदर्शनकारी टीपर चालकों विपिन मांझी, चंदन कुमार, गुलशन कुमार, सन्नी कमार, रौशन कुमार, सोनू कुमार, अनिल कुमार, नवीन कुमार, निरंजन कुमार, सुबोध कुमार आदि ने बताया कि तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वेतन भुगतान 05 जून से फंसा पड़ा है। 

जून, जुलाई एवं अगस्त तीनों माह का मासिक भुगतान अभी तक नहीं हो सका है। जिसके चलते आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जब भी हमलोग वेतन भुगतान की मांग करते हैं तो दो-चार दिन की बात कह टाल मटोल किया जाता है। 

टीपर चालकों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर वेतन भुगतान की मांग की है। मांग संबंधी प्रतिलिपि मुख्य पार्षद को भी सौंप कर समुचित कदम उठाने की मांग की गई है।

REPORT - AMAN SINHA

Editor's Picks