Bihar weather: बिहार में फिर बदला मौसम का मिजाज, 7 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी
Bihar weather: पटना और बिहार के कई जिलों में उमस भरी गर्मी से देर रात लोगों को राहत मिली। तेज बारिश और आंधी ने मौसम का मिजाज बदल दिया। वहीं आज मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Bihar weather: बिहार के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला। दिन भर की कड़ाती धूप के बाद अचानक देर रात तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। रात करीब 11.30 में हल्की बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन आज यानी मंगलवार सुबह से एक बार फिर तेज धूप और उमस देखने को मिल रहा है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और 90 प्रतिशत तक की आर्द्रता के चलते लोगों ने 10 से 12 डिग्री ज्यादा गर्मी का अनुभव हो रहा है।
बदला मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की मानें मंगलवार को पटना में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सोमवार को सूर्य की तीव्रता में कमी आने के कारण अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, हालांकि 51 प्रतिशत आर्द्रता के कारण लोगों ने लगभग 50 डिग्री जैसी गर्मी का एहसास किया। न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि के साथ यह 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
राज्य में सबसे अधिक तापमान मोतिहारी में 41 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम मधेपुरा में 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को किशनगंज, अररिया और सुपौल में मेघगर्जन, वज्रपात और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिम हिस्सों में आर्द्रता के उच्च स्तर के कारण गर्मी असहनीय बनी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से रविवार तक राज्यभर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान जताया है।
IMD की चेतावनी
सोमवार देर शाम राजधानी पटना समेत बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, चंपारण, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, गोपालगंज, मुंगेर, लखीसराय, औरंगाबाद, खगड़िया, मधुबनी और नालंदा में भी बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल में बारिश, गरज के साथ बिजली और तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं अन्य जिलों में गर्म और उमस भरे दिन बने रहने की चेतावनी दी गई है।