नालंदा में आन बान और शान से लहराया तिरंगा, प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
नालंदा- 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर बिहारशरीफ के सोगरा स्कूल के मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अमर जवानों को याद किया ।
इसके पूर्व उन्होंने नालंदा पुलिस के परेड का निरीक्षण किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता को पाने के लिए आज से 77 साल पहले आजादी के दीवाने कैसे होंगे जो देश के लिए अपनी कुर्बानी देने में भी पीछे नहीं हटे ।
यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि ही कारण है कि हमने आजाद देश में सांस लिए । ऐसे भारत माता के वीर सपूतों को हम नमन करते हैं । जिससे वह कुछ इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, मेयर अनीता देवी, जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा के अलावा कई लोग मौजूद थे ।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय