मोतिहारी में सुशासन की खुली पोल, थानेदार पर युवक को हाजत में बंदकर निर्दयतापूर्वक पीटने का आरोप, 5000 रुपया लेकर छोड़ा,सदर अस्पताल में भर्ती

मोतिहारी में सुशासन की खुली पोल, थानेदार पर युवक को हाजत में बंदकर निर्दयतापूर्वक पीटने का आरोप, 5000 रुपया लेकर छोड़ा,सदर अस्पताल में भर्ती

मोतिहारी में पुलिस की क्रूर चेहरा सामने आया है ।एक महिला ने हरपुर थानेदार पर निर्दोष पति को  पकड़कर हाजत में बंद कर क्रूरतापूर्वक पिटाई करने का आरोप लगाया है । साथ हीं महिला ने उसके पति को जख्मी करने और 5000 रुपया लेकर छोड़ने और बाकी 10 हज़ार रुपया का तिथि निर्धारित तक देने का गंभीर आरोप पुलिस पर लगाया है।जख्मी का इलाज के लिए आदापुर पीएचसी में लाया गया।जहाँ डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया ।जख्मी के शरीर पर पिटाई के  निशान बने हुए हैं ।महिला ने एएसपी को आवेदन कर न्याय की गुहार लगाई है।वहीं एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रक्सौल डीएसपी को जांच का निर्देश दिया है ।

हरपुर आदापुर थाना क्षेत्र की नया टोला निवासी उर्मिला देवी ने एसपी को आवेदन देकर हरपुर थानेदार पर उसके पति को घर से उठाकर लाकर हाजत में बंद कर निर्दयतापूर्वक पिटाई कर जख्मी करने ।और छोड़ने के लिए 15 हज़ार में  मामला तय हुआ ।जिसमें से 5000 रुपया देने पर छोड़े बाकी 10 हज़ार देने का डेट भी मुकर्रर करने का आरोप लगाए है।पुलिस पिटाई से जख्मी विनोद पंडित का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।पत्नी ने बतायी की उसके पति पर आजतक 107 का भी मामला दर्ज है।वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।पुलिस ने पिटाई के बाद रुपया भी लिया और सादे कागज पर हस्त्राक्षर भी करवाया की अगर कहि मुह खोला तो शराब के केस में पकड़कर जेल भेज देंगे ।पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

प्रभारी एसपी सह एएसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।रक्सौल डीएसपी को जांच का निर्देश दिया गया है।जांच में दोषी के बिरुद्ध कठोर करवाई किया जाएगा।

रिपोर्ट-हिमांशु कुमार



Editor's Picks