पटना के लोगों के लिए खत्म हुआ बारिश का इंतजार, दो महीने से तपती गर्मी से जूझ रहे लोगों को मिली हल्की राहत
PATNA : बारिश के लिए पिछले कई दिनों से पटना के लोगों का इंतजार सोमवार शाम को आखिरकार खत्म हो गया। देर शाम पटना के बड़े हिस्से में तेज बारिश हुई। जिससे पिछले दो महीने से 40-45 डिग्री की तपती गर्मी में पसीना बहा रहे लोगों को हल्की राहत मिली है। हालांकि बारिश ने शहर की पानी निकासी की समस्या को भी उजागर कर दिया है।
लगभग एक घंटा हुआ बारिश
बता दें कि बिहार में पटना छोड़कर लभगग सभी जिलों में मानसून दस्तक दे चुकी थी। सिर्फ पटना में ही बारिश का इंतजार किया जा रहा था। जो सोमवार शाम को पूरी हो गई। लगभग एक घंटे तक बारिश का आनंद लेने के लोग अपने घर के दरवाजों के पास खड़े हो गए। वहीं बारिश थमते ही हल्की बूंदाबांदी के बीच कुछ लोग सड़क पर घूमते हुए नजर आए। हालांकि जगह-जगह पानी जमाव के कारण थोड़ी सी परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
Editor's Picks